भीषण गर्मी में पानी सप्लाई का प्रेशर घटा, सेक्टर वासी परेशान, प्राधिकरण बेपरवाह
ग्रेटर नोएडा : सेक्टर डेल्टा 2 के आर डब्लूए महासचिव अलोक नागर ने बताया सेक्टर डेल्टा टू में पिछले 3 दिनों से बढ़ती हुई गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं . सेक्टर में पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा है और सप्लाई भी अपने निर्धारित समय से नहीं आ पा रही है और सेक्टर में कई जगह गंदा पानी आ रहा है जिससे लोगों को पानी की किल्लत भुगतनी पड़ रही है इस लॉक डाउन में लोग अपने घर पर ही रह रहे हैं जिससे पानी का खर्च ज्यादा हो रहा है.
जहां 20 लीटर पानी में काम चलता था वहां अब 100 लीटर पानी खर्च हो रहा है प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को आरडब्लूए डेल्टा टू महासचिव आलोक नागर ने इसकी जानकारी दी लेकिन फिर भी कोई ठोस जवाब नहीं मिला कभी बिजली गुम होने की बात करते हैं तो कभी टंकी की मोटर खराब बता देते हैं अतः इस संकट की घड़ी में प्राधिकरण को सोचना चाहिए की बगैर पानी के आदमी अपना जीवन कैसे चला पाएगा सभी को पता है . जल ही जीवन है जल है जल नहीं तो कुछ नहीं .