स्काउट व गाइड के माध्यम से मास्क ,टाइम ,अनाज ,सेनीटाइजर व साबुन,सैनेटरी पैड , सहयोग राशि बैंक का गठन
प्रादेशिक मुख्यायुक्त एवं चेयरमैन उ० प्र० लोक सेवा आयोग डा० प्रभात कुमार जी के निर्देश अनुसार
उ० प्र० भारत स्काउट और गाइड गौतमबुद्ध नगर* जिला संस्था के नोडल अधिकारी अनिल कुमार सिहं (मुख्य विकास अधिकारी),संरक्षक महेशचन्द शर्मा व श्रीमती इन्दिरा शर्मा,जिला अध्यक्ष डा० नीरज कुमार पाण्डेय(जिला विद्यालय निरीक्षक), जिला मुख्यायुक्त डा० राकेश कुमार राठी,जिला आयुक्त स्काउट श्री बिजेन्दर कुमार सिंह,जिला आयुक्त गाइड डा० मिथलेश गौतम,जिला सचिव डा० शिवकुमार शर्मा,जिला सगंठन आयुक्त गाइड शैफाली गौतम ,जिला सगंठन आयुक्त स्काउट श्री शिवकुमार के निर्देशन में नोएडा एजुकेशन ऐकाडमी की प्रधानाचार्य दीपा भट़ट ने अपने स्कूल की गाइड कैप्टन परनिता गुप्ता के सहयोग से स्काउट और गाइड के माध्यम से अपने स्कूल पर मास्क बैंकं,टाइम बैंक,अनाज बैंक,सेनीटाइजर व साबुन बैंक (700साबुन),सैनेटरी पैड बैंक,व सहयोग राशि बैंक आदि सभी प्रकार के बैंक का गठन कर सक्रिय रूप से कार्य शुरू किया जिससे कि जरूरतमंदों की मदद स्काउट-गाइड के स्थापित बैंको से सेवार्थ की जा सके। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट मेरठ मण्डल मयंक शर्मा ने इस कार्य की सराहना की।