ग्रेटर नोएडा: सपा सरकार के दौरान पुलिस के गुडवर्क की होगी जांच : धीरेन्द्र सिंह विधायक जेवर
ग्रेटर नोएडा : बीते वर्षों में 2015 व 2016 में यमुना एक्सप्रेस-वे और उसके आस-पास हुई लूट व सामूहिक बलात्कार की घटनाओं ने 21वीं सदीं के हाई प्रोफाइल जनपद को झकझोर कर रख दिया था। उसी क्रम में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए बताया कि ’’ज्यादातर वारदातों में निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया, जिससे अपराध करने वाले लोग बेखौफ सडकों पर रहकर, वारदात करते रहे।
हैरत की बात तो तब हो गयी, जब कई गम्भीर घटनाओं के अभियोग ही पंजीकृत नही किये गये। अपराधों के प्रति गम्भीर नजरिया न रखने वाले, निर्दोष लोगों को जेल भेजने वाले तथा फर्जी वारदातों का खुलासा करने वाले अभ्यस्त पुलिस अधिकारियों के कृत्यों की जांच कराकर, सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।’’
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया मुख्यमंत्री ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए संज्ञान लिया और मेरठ के आयुक्त को उन सभी घटनाओं की जांच करने के लिए 03 सप्ताह का समय दिया, जिनके सही खुलने पर आज तक प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है।