CBSE, ICSE, State Board की बची हुई परीक्षाओं के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी बोर्ड से इस गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की है। गृह सचिव अजय भल्ला ने बाकायदा पत्र जारी कर सभी बोर्ड और राज्यों को अवगत करा दिया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। 31 मई तक देशभर में सामान्य गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। सभी स्कूल और कॉलेजों पर ताले लगे हुए हैं। जिस समय कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू किए थे और लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, तब सीबीएसई, आईसीएसई सहित कई बोर्ड की परीक्षाएं पूरी होना बाकी था। लॉकडाउन के चलते यह परीक्षाएं बच गईं और अब जुलाई में इन्हें पूरा किया जाना है। कई बोर्ड ने नई डेटशीट भी जारी कर दी है। स्थिति को देखते हुए MHA ने गाइडलाइन जारी की है।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी GUIDE LINE :
- गाइडलाइन के तहत कंटेनमेंट जोन के भीतर परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे।
- परीक्षा केंद्र में परीक्षक, छात्र और स्टॉफ को फेस मास्क पहनना अनिवार्य है।
- परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइजर की व्यवस्था करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा।
- राज्य और केंद्र शासित राज्यों को बोर्ड परीक्षा के लिए स्पेशल बसों का इंतजाम करना होगा ताकि छात्र परीक्षा केंद्र पहुंच सकें।
सीबीएसई की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी (CBSE New Date Sheet)
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए डेट शीट और टाइमटेबल जारी हो गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की समयसारिणी जारी की है। सीबीएसई की 10वीं 2020 की परीक्षाएं 1, 2, 10 और 15 जुलाई को होंगी। वहीं सीबीएसई 12वीं कक्षा के बिजनेस स्टडीज का पेपर 9 जुलाई को निर्धारित किया गया है।