कोविड 19 की रोकथाम : प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये आयुष विभाग द्वारा दवाई का वितरण
आयुष विभाग (होम्योपैथी) उ0प्र0शासन के आदेशानुसार जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व व निर्देशन मे आज दिनांक 19.5.2020 को उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष विभाग द्वारा कोविड 19 की रोकथाम के लिये रोग परिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये राजकीय होमियोपैथी विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा आर्सेनिक अल्ब 30 होम्योपैथी दवाई का अल्फा 1 की ईडाना सोसायटी में करीब 400 लोगों को डा० ललित मोहन जौहरी जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार निःशुल्क वितरण किया गया दवाई वितरण के समय डा०सुनील गोस्वामी,डा० हरशूल गौतम,डा०अवनीश अग्निहोत्री, धनेश शर्मा, शुक्कन अली,सुनील भाटी,सरीन जी,संगीता जैन, आलोक यादव ,शिखर गर्ग,तथा वैक्सन होमियोपैथी हॉस्पिटल से डा० सुनील चंद व डा० शहजाद व सोसाइटी के काफी सदस्य उपस्थित रहें।