जिम्स और शारदा हॉस्पिटल में कुल 16 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिम्स की बड़ी सफलता, करोना वायरस के संक्रमित 8 मरीज हुए ठीक, चिकित्सालय से किया गया डिस्चार्ज वर्तमान तक 75 मरीज जिम्स से ठीक होकर पहुंच चुके हैं अपने घर कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में चौतरफा कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस श्रृंखला में जिम्स संस्थान में वहां के निदेशक के नेतृत्व में सभी डॉक्टर्स की टीम लगातार कड़ी मेहनत करते हुए करोना वायरस से संक्रमित भर्ती मरीजों पर प्रोटोकॉल के अनुरूप चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए लगातार करोना के मरीजों को ठीक करते हुए डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिम्स चिकित्सालय से आज 8 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिम्स के निदेशक राकेश गुप्ता के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वर्तमान तक जिम्स चिकित्सालय से 75 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। भर्ती मरीजों पर सभी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ निरंतर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है ताकि सभी मरीजों को ठीक कर उन्हें डिस्चार्ज किया जा सके।
इधर शारदा हॉस्पिटल से आज फिर आठ मरीजों को स्वस्थ करके डिस्चार्ज किया गया। ये सभी जिले के भिन्न- भिन्न इलाके से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शारदा हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। इनमें सेक्टर आठ की रहने वाली महिला कविता सिंह भी शामिल है जो गर्भवती है तथा शारदा हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर गई। महिला की भाभी कल ही डिस्चार्ज किया गया था।