कोरोना संकट में श्रमिक कामगार निर्धनों को मिला ह्यूमन टच फाऊंडेशन का साथ
सामाजिक संस्था ह्यूमन टच फाऊंडेशन इस कोरोना संकट में घर में रहकर जरूरत मंद लोगों को अपने विस्तृत नेटवर्क के जरिए विभिन्न प्रकार की मदद मुहैया करा रही है । सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए संस्था की अध्यक्षा डॉ. उपासना सिंह ने बताया कि जब से लाॅक डाउन समय शुरू हुआ तब से फोन तथा सोशल मीडिया के जरिए बड़ी संख्या में समस्याऐं सामने आ रही हैं। इनमें मानसिक तनाव, घरेलू हिंसा, त्वरित चिकित्सीय सहायता, विस्थापितों से संबंधित ,राशन आदि शामिल हैं ।
दूसरे शहरों में फंसे हुए लोग भी फोन के जरिए सम्पर्क कर रहे हैं जिनकी यथा संभव मदद की जा रही है ।एक ऐसे ही मामले में दूसरे शहर में नवजात शिशु तथा उसकी माता को सुरक्षित एंबुलेंस द्वारा उसके घर भी पहुंचाया गया है ।संस्था के साथ बड़ी संख्या में मनोचिकित्सक भी जुड़े हुए हैं जो इस महामारी के समय होने वाले मनोरोगियों को निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।संस्था की ओर से मानसिक तनाव से बचने के लिए बागबानी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ।