बैक्सन होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा कोरोना रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण
ग्रेटर नोएडा : कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना अति अनिवार्य है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम – 30 शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर संक्रमण के खतरे को कम कर सकती है।
नॉलेज पार्क स्थित बैक्सन होम्योपैथिक कॉॅलेज एवं अस्पताल द्वारा उपरोक्त दवा का निःशुल्क वितरण अभियान शुरू किया गया। संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0 पी0 एस0 बक्शी एवं प्राचार्य डा0 सी0 पी0 शर्मा के द्वारा उपरोक्त अभियान का शुभारंभ किया गया।
अभियान के प्रथम चरण में दो दिनों में ग्रेटर नोएडा के देवला गाँव स्थित बैक्सन डिस्पेन्सरी द्वारा एक हजार पॉंच सौ बीस ह्य1520हृ व्यक्तियों ह्यपुरूषÊ महिला एवं बच्चों सहितहृ में दवा का वितरण किया गया।
अभियान में अस्पताल के इन्चार्ज डा0 विशाल सिंह चौहानÊ डा0 राज कुमार सिंहÊ डा0 अजय कुमारÊ डा0 शहजादÊ डा0 सुनील चांद एवं डा0 मेहनाज की मुख्य भूमिका रही।
संस्थान के प्राचार्य डा0 सी0 पी0 शर्मा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से निरंतर कार्य करते हुये हमारे अस्पताल की टीम द्वारा आने वाले दो सप्ताहों में लगभग सात हजार लोगों तक इस होम्योपैथिक दवा को पहॅुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि कोरोना वैश्विक महामारी से अधिकाधिक लोगों को बचाया जा सके।