सामाजिक संस्था नेफोमा के योगदान को देखते हुए एमसीएम कम्पनी ने पांच थर्मल टेंपरेचर स्कैनिंग मशीन और 500 मास्क दान दिए
नोएडा सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा चलाई जा रही रसोई से प्रभावित होकर नोएडा सेक्टर 64 की कम्पनी एमसीएम टेलीकॉम इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने प्रभावित होकर नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को पांच इंफ्रा थर्मल टेंपरेचर स्कैनिंग मशीन और 500 मास्क दान दिए एमसीएम कंपनी के जनरल मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि हम न्यूज़ पेपर में और सोशल साइट पर प्रतिदिन नेफोमा द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य को देखते हैं जिसके तहत नेफोमा टीम के सदस्य दिन रात मेहनत करके झुग्गी वासियों को भोजन की व्यवस्था करवाते हैं और जहां जरूरत होती है नेफोमा टीम के सदस्य उनको सूखा राशन भी दे कर आते हैं इसी काम से प्रभावित होकर हमारी कंपनी ने आज फैसला लिया था कि कुछ छोटा सा दान हमारी कंपनी द्वारा दिया जाए जिसके तहत आज नेफोमा टीम को ऑफिस बुलाकर यह हमें सम्मान भी मिला कि वह टीम हमारे ऑफिस आई और हमने उनको जनसेवा के लिए यह सामान दान दिया .
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया जिस तरीके से एमसीएम टेलीकॉम द्वारा फोन कर के दान की पेशकश की गई इसी तरह है और लोगों को भी कोरोना कोविड-19 लॉक डाउन में सामने आकर जनता की मदद करनी चाहिए जिससे कि लोगों को हो रही असुविधा में फायदा मिल पाए और कोरोना कोविड 19 बीमारी को जल्द से जल्द दूर भगाने में प्रयास किए जाएं नेफोमा टीम के सदस्य उमेश सिह, महावीर ठस्सू, एमसीएम एचआर एजीएम सुनील यादव , डिप्टी मैनेजर भी मौजूद रहे