हथियार की नोंक पर टिम्बर व्यापारी से लूट
ग्रेटर नोएडा : शहर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने बीटा- 2 सेक्टर में टिंबर व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना की शिकायत पर कासना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को तलाश रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक विजेंद्र बंसल की साईट – 4 में टिंबर का शॉप है। शॉप बंद कर वो बीटा- 2 स्थित अपने घर लौट रहे थे। सेक्टर के अंदर घुसते ही कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर बिजेंद्र बंसल की कार रोक दी।
फिर उनपर तमंचा तानकर उनसे 50 हज़ार रूपये लूट लिए।
पीड़ित व्यापारी ने थाना कासना में लूट की तहरीर दी है। एसएचओ कासना जितेंद्र कुमार ने बताया शिकायत मिलने पर लूट की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।