Educo Sport Club द्वारा Futsal Champion Trophy का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : शहर के नॉलेज पार्क में Educo Sport Club द्वारा Futsal C hampion Trophy का आयोजन कराया जा रहा है। तीन दिवसीय इस चैम्पियनशिप में 12 टीम हिस्सा ले रही हैं।
शनिवार को मैच का उद्घाटन VKM’s Educohaat के संस्थापक विनय मित्तल ने किया। इस मौके पर Frantic Infotech के निदेशक रोहित कुमार भी मौजूद थे।
Educo Sport Club के प्रबंधक रोहित राय ने बताया विजेता टीम को 2500 रूपये की राशि, खान पान के attractive coupons और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया अभी तक Galgotia bills टीम का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने बताया खिलाडी फैज़ान ज़हूर का प्रदर्शन शानदार रहा है। Educo Sport Club के प्रबंधक रोहित राय और एमडी Sareem Kunanin और उनकी टीम द्वारा सफलता पूर्वक मैच कराये जा रहे हैं।