LOCKDOWN 3 के दौरान स्केटिंग कोच आकाश रावल जरुरतमंदो में बाँट रहे हैं राशन
कोरोना वायरस महामारी जैसी बीमारी के चलते पूरा भारत लॉकडाउन है ऐसी स्थिति में लोग घर से बाहर बिल्कुल नही निकल रहे है जो अलसी में समाज सेवक है वही लोग इंसानियत के नाते घर से बाहर निकल रहे है आकाश रावल गरीब मजदूर लोंगो के साथ साथ बेजुबान जानवर पशु पक्षियों की भी मदद कर रहे है आज सुबह मीडिया कर्मी द्वारा सूचना मिली कि ग्रेटर नोएडा के गाँव बिरोड़ी मे रहने वाले चंदन के यहाँ राशन खत्म हो गया है रासन खत्म होने की वजह से परिवार बहुत परेसान है उनकी थोड़ी मदद की जाए तुरंत ही एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो के स्केटिंग कोच आकाश रावल ने जाकर देखा तो वास्तव में परिवार के पास रासन नही था उसके बाद तुरंत ही उनके लिए दाल चावल नामक और चीनी सहित समस्त सामग्री उपलब्ध कराई आकाश रावल ने बताया कि इस विश्व आपदा के विभिन्न समाजसेवी और कार्यकर्ता विभिन्न रूप में लोगो की सहायता कर रहे है आपदा की इस घड़ी में यदि किसी ज़रूरतमंद को सही मार्गदर्शन भी प्रदान कर दिया जाए तो यह भी किसी पूण्य से कम नही है जिला प्रभारी खेल प्रकोष्ट आकाश रावल ने बताया कि आगे भी लगातार ऐसे ही गरीब मजदूर लोगो को ज़रूरतमंद सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे