लॉकडाउन संकट : ग्रेटर नोएडा के सामाजिक कार्यकर्ताओं में सेवा का जज्बा काबिले तारीफ
ग्रेटर नोएडा : विश्व आपदा से आज हमारा देश लड़ रहा है उसी लड़ाई में गौतम बुद्ध नगर के लोग सामाजिक कार्यकर्ता भी पीछे नहीं है वह भी जैसी भी मदद सामाजिक कार्यकर्ताओं से हो रही है तन मन धन से लगे हुए हैं .
हमारे गौतम बुद्ध नगर में पहले लोगडाउन में प्राधिकरण के द्वारा रेखा गुर्जर के सहयोग से एनटीपीसी सोसाइटी ग्रेटर नोएडा में दैनिक मजदूरी वाले मजदूर परिवारों को राशन पर्याप्त मात्रा आटा दाल चावल नमक तेल का सहयोग दिया था अब लोगडाउन और बढ़ गया तो उनका राशन खत्म हुआ मजदूरों ने रेखा गुर्जर को अपनी स्थिति के बारे में अवगत कराया कि हमारे पास राशन खत्म है रेखा गुर्जर ने सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र भाटी अजय प्रधान और बबलू प्रधान से संपर्क किया अच्छेजा गांव के प्रधान अजय नागर की टीम जो पिछले काफी समय से गरीब मजदूर लोगों के लिए सूखे राशन पका खाना वितरण कर रहे हैं अजय प्रधान और बबलू नागर की टीम ने एनटीपीसी ग्रेटर नोएडा पहुंचकर करीब 60 मजदूर परिवारों को पर्याप्त मात्रा में राशन जिसमें आटा दाल चावल नमक सरसों का तेल व समस्त मसाले आदि का सहयोग हेतु दिया गया सहयोग मिलने पर मजदूरों ने सभी का धन्यवाद दिया डॉ राजेश नागर ने कहा मेरा समस्त देशवासियों से निवेदन है कि हम सभी को अपने स्तर से जरूरतमंदों का सहयोग अवश्य करें इस सहयोग में सरदार मंजीत सिंह हरेंद्र भाटी प्रधान अजय नागर बबलू प्रधान नीटू नागर डॉ राजेश नागर राहुल नागर रेखा गुर्जर किरण नागर आकाश नागर सुनील प्रधान सुशील राजकुमार गुज्जर आदि लोगों ने सहयोग किया और कहा कि हम सभी का उद्देश्य यही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए.