नेफोमा ने स्कूल फीस माफी के लिए ट्विटर पर छेड़ा अभियान, कहा प्रधानमंत्री के सपने एक देश एक नियम की उड़ रही धज्जियाँ
ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा टीम द्वारा 22 अप्रेल से विधायक और सांसद से वीडियो कॉलिंग के बाद से फीस माफी के लिए ट्विटर पर अभियान चलाया जा रहा है, पहले स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाकर परेंट्स को नोटिस भेजा था, कल डीएम ऑफ़िस द्वारा स्कूल्ज़ के लिए अड्वाइज़री जारी की गयी लेकिन इतने दिनो से पेरेंट्स फ़ीस माफ़ी की डिमांड कर रहे है इस विषय में सरकार द्वारा कुछ भी नहीं किया गया, नेफोमा का कहना है आज लोगों के पास जॉब नहीं है व्यपार ठप्प पड़ा है आख़िर फ़ीस कैसे भर पाएगा, काफ़ी लम्बे समय से अभिभावक डिमांड कर रहे है की लाक्डाउन के समय की फ़ीस माफ़ की जाए या सिर्फ़ 25% चार्ज किया जाए, कई राज्यों में शहरों में महामारी के दौरान फ़ीस माफ़ी की गयी लेकिन नॉएडा के पेरेंट्स को कोई राहत नहीं दी गयी।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय का कहना है मासिक 8-10 हज़ार ट्यूशन फ़ीस क्या सिर्फ़ ऑनलाइन क्लास के लिए भरना ठीक है? जहां आधे टाइम नेट्वर्क लैप्टॉप और मोबाइल के इशू रहते है। कोमपोसिट फ़ीस के नाम पर स्कूल ने लूट मचा रखी है।
नेफोमा टीम पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र दे चुकी है और अब ट्विटर के माध्यम से लगातार ट्वीट्स किए जा रहे है। हम सरकार से प्रार्थना करते है कि संकट की इस घड़ी नॉएडा ग्रेटर नोएडा एवं ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के पेरेंट्स को राहत दी जाए
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान प्रधानमंत्री को ट्वीट करते हुए लिखा है मा० नरेन्द्र मोदी जी आपके बनाए नियम एक देश एक कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है यहाँ एक राज्य, एक जिला का कानून नही माना जा रहा है वो भी जब जनता लॉक डाऊन 3 में बेरोजगार होकर घर मे कैद है ऐसे में स्कूलों की मोटी फीस कैसे भरेंगे, जिसको डीएम गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, और सीएमओं ऑफिस को टेग किया गया है.