रोटी बैंक-एक सेवा, एक प्रयास (हर घर से रोटी,हर घर को रोटी)
नॉएडा के जागरूक लोगो और प्रशासन की सूझ बुझ से 12 अप्रैल से शुरू हुई रोटी बैंक के नाम की मुहिम आज पूरे नॉएडा की सहभागिता और मानवता की सोच के रूप में कोरोना की इस विकट परिस्थति में परस्पर ही सद्भाव और भाईचारे का संदेश देती है। आज नॉएडा के भिन्न भिन्न सेक्टरों की लगभग 40 से ज्यादा सोसाइटी इससे जुड़कर हर रोज प्रशासन को रोटी दे रही है जो अपने आप में एक सामाजिक सद्भाव का संदेश देती है।आज रोटी बैंक के तहत नॉएडा के भिन्न भिन्न सेक्टरों से कुल मिलाकर 42896 रोटिया प्रशासन को दी गयी। इसके लिए सभी सैक्टर्स जो इसमें आगे आ रहे है सभी का धन्यवाद ।शासन और प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद जो हर दिन वो सबसे उचित तालमेल बनाकर रोटी को जरूरतमंद तक पहुंचा रहे है।आज पुरे नॉएडा ने मिलकर ठान लिया है किसी भी परिवार को भूखा नहीं सोने देंगे और अभी तक का का सहयोग प्रशंशनिय है और जो भी सोसाइटी इसमें जुड़ना चाहे तो हमसे बात करके जुड़ सकते है और रोटी बैंक की सार्थकता सिद्धस्थ करने में एक निर्णायक भूमिका का निर्वहन कर सकते है।