पौधारोपण : युवा शक्ति संगठन ने साकीपुर गांव 100 पौधे लगाए
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के साकीपुर गांव में युवा शक्ति संगठन व पर्यावरण प्रेमियों ने गांव के तालाब पर पौधारोपण किया। तालाब पर करीब 100 पौधों लगाए। इस प्रोग्राम में ग्रेनो अथॉरिटी में हॉर्टिक्लचर के मेनेजर ज्ञानेन्द्र यादव मुख्य अतिथि रहे।
युवा शक्ति संगठन के संस्थापक अमित भाटी ने कहा कि गांव के लोग के युवा हर साल अभियान चलाकर पौधा रोपण करते है। रविवार को उनके संगठन के लोगों ने गांव के तालाब पर पौधारोपण किया है।
यहां नीम, पीपल समेत कई तरह के 100 पौधे लगाए। इस मौके मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र यादव ने कहा कि युवाओं को गांव के लोगों को पौधा रोपण करने के लिए जागरूक करना होगा। उन्हें बताना होगा की पौधा लगाने से क्या फायदा है।
इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी विक्रांत तोगड, समाजसेवी प्रवीण भारतीय, कपिल पंडित, गजेन्द्र प्रधान, जितेन्द्र , दीपक भाटी, सुनिल भाटी, कपिल,योगेश व संदीप भाटी समेत आदि लोग मौजूद रहे।