रानी नागर को न्याय दिलाएगी कांग्रेस : विरेन्द्र सिंह गुड्डू
ग्रेटर नोएडा : हरियाणा में तैनात आईएएस रानी नागर, जो ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गाँव से हैं और गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखती है , आज उन्होंने अपने महकमे के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा उत्पीडन करने के बाद इस्तीफा दे दिया . जिसके बाद कांग्रेस ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए रानी नागर को न्याय दिलाने की बात कही है . उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव वीरेंदर सिंह गुड्डू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है —
आईएस रानी नागर द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैं वीरेंद्र सिंह गुड्डू महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने श्रीमती प्रियंका गांधी ,प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी , प्रदेश विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा जी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी से पत्र के द्वारा से अपील की है कि वह रानी नागर गुर्जर आईएएस गौतम बुध नगर बादलपुर की बेटी को न्याय दिलाने का कार्य करें। प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी एवं विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी से फोन के द्वारा जब वार्ता हुई तो उन्होंने आश्वस्त किया उत्तर प्रदेश की बेटी के हक के लिए वह हर संघर्ष के लिए तैयार है ।वह लोग अगले हफ्ते दिल्ली आएंगे और साथ में स्वयं जाकर केंद्रीय नेतृत्व को इन बातों से अवगत कराएंगे एवं बेटी को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे धन्यवाद वीरेंद्र सिंह गुड्डू प्रदेश महासचिव प्रभारी मेरठ मंडल