Covid-19:एबीवीपी आयोजित करवाएगी ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा
ग्रेटर नोएडा:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजियाबाद विभाग के द्वारा आगामी 4 मई 2020 को दोपहर 12:00 बजे ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है इस प्रतियोगिता परीक्षा में law विधि संकाय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी भाग ले सकते हैं आप अगर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इस लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं .
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजियाबाद विभाग संगठन मंत्री अभय ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा में जो विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया जाएगा और सम्मानित भी किया जाएगा. अभय ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति के कारण जो सकारात्मक परिणाम हमें प्राप्त हुआ है वह डिजिटल क्रांति है। आज के परिवेश में हम सभी लोगों को तकनीक का बेहतर उपयोग करके अपने सफलता के मार्ग को प्रशस्त करना होगा.
आयोजन समिति से जुड़े अभिषेक यादव ,जवाहर तालान ,पंकज ने बताया की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से प्रतियोगिता परीक्षा का बेहतर प्रबंध किया जा रहा है .