CORONA UPDATE: गौतमबुद्ध नगर के ये 21 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में तब्दील, 3 मई के बाद मिल सकती है रियायत

नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में  कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में चिन्हित 54 हॉटस्पॉट में से 21 हॉटस्पॉट को ग्ऐरीन जोन में तब्दील कर दिया गया है. इन इलाकों में  पिछले 28 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है। यही वजह रही  इन जगहों को ग्रीन जोन में तब्दील करते हुए  उनको हॉटस्पॉट की सूची से हटा दिया गया है।
आधिकारिक सूचना के तहत 24 हॉटस्पॉट अभी भी रेड जोन में है, वहीं 9 चिन्हित हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जो ओरेंज जोन में रखे गए है। 21 हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जो कि ग्रीन जोन में शामिल हैं।
यहाँ आपको बताना है कि ग्रीन जोन का मतलब है कि पिछले 28 दिनों में कोई नया कोरोना से संक्रमित मामला इन इलाकों में  नहीं आया है, वहीं ओरेंज जोन का मतलब है कि पिछले 14 दिनों में कोई कोरोना से संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। रेड जोन का मतलब है कि पिछले 14 दिनों में इन चिन्हित हॉटस्पॉट से नए मामले सामने आए हैं।
3 मई LOCK DOWN के बाद उम्मीद जाहिर की जा रही है ग्रीन इलाकों में रियायत दी जाएगी वहीँ ओरंज जोन में सशर्त छूट दी जायेगी. वहीं रेड जोन में पाबन्दी जारी रहेगी .
ग्रीन जोन की सूची में जिन 21 जगहों को हॉटस्पॉट की सूची से हटाया गया है उनमें- 
1. डिजाइनर पार्क, सेक्टर 62 नोएडा
2. लोटस एसप्सिया, सेक्टर 100
3. अल्फा 1, ग्रेटर नोएडा
4. एटीएस डॉल्स, ग्रेटर नोएडा
5. एस गोल्फ शाइर, सेक्टर 150
6. सेक्टर 44 ए, नोएडा
7. गांव विसनोली पोस्ट दुजाना दादरी
8. जेपी विश टाउन सेक्टर 128ए, नोएडा
9. ओमिक्रोन-3ए सेक्टर 3 ए ,ग्रेटर नोएडा
10. निराला ग्रीनशायर सेक्टर 2, ग्रेटर नोएडा और पटवारी गांव
11. महक रेसीडेंसी, अछेगा ग्रेटर नोएडा
12. गांव घोड़ी बछेड़ा, ग्रेटर नोएडा
13. सेक्टर 27
14. पाल्म ओलम्पिया ए गौर सिटीए ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 16
15. सेक्टर 41, नोएडा
16.हाइडी पार्क, सेक्टर 78
17 . सेक्टर  28
18. सेक्टर 37, नोएडा
19. ग्रांड ओमैक्स, सेक्टर93बी नोएडा
20. लोजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर 137 नोएडा, पारस 7. टीएर्रा, सेक्टर 137
21. गांव वजिदपुर
ओरेंज जोन की सूची में चिन्हित 9 हॉटस्पॉट  
1. सेक्टर 20, नोएडा
2. सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, नोएडा
3.  एल्डिको यूटोपिया सेक्टर 93, नोएडा
4.  बेगमपुर
5. सिल्वर सिटी सेक्टर पी.2, ग्रेटर नोएडा
6. 14थ एवेन्यु गौर सिटी
7. शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62, नोएडा
8. गामा 1 ग्रेटर नोएडा
9. ईटीए-1 ग्रेटर नोएडा
सूची के अनुसार, रेड जोन में 24 चिन्हित हॉटस्पॉट 
1. सेक्टर 50, नोएडा
2. सेक्टर 15, नोएडा
3. पास्र्वनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93ए
4.  क्लेओ काउंटी सेक्टर 121, नोएडा
5. सेक्टर 15ए, नोएडा
6. ऐच्छर गांव ग्रेटर नोएडा
7. चेरी काउंटी टेक्जोन 4 ग्रेटर नोएडा
8. केंद्रीय विहार-2 सेक्टर 82, नोएडा
9. सेक्टर 55, नोएडा
10. स्काईटेक मैट्रोट सेक्टर 76, नोएडा
11. सेक्टर 34, नोएडा
12. सेक्टर 19, नोएडा
13. सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, नोएडा
14. सेक्टर 45, नोएडा
15. गांव तिलपता ग्रेटर, नोएडा
16. निठारी सेक्टर 31
17. चोटपुर गांव सेक्टर 63
18. कुलेसरा ग्रेटर नोएडा
19. चोरा गांव
20. पाई ईएसटी, ग्रेटर नोएडा
21. सेक्टर 30
22. ककराला गांव, सेक्टर 80
23. गांव जोनछाना ब्लॉक जेवर
24. सेक्टर 122
आपको बता दें की नोएडा में आज (गुरुवार को) ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 137 हो गई है, वहीं अब तक 81 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। साथ ही अब कुल 56 कोरोना से संक्रमित मरीजो का इलाज चल रहा है।

यह भी देखे:-

एल्विश यादव को कोर्ट से मिली जमानत
Coronavirus का Delta Plus Variant,फेफड़ों के लिए कितना खतरनाक -सेंट्रल पैनल चीफ ने दी जानकारी
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: यमुना एक्सप्रेसवे के भूमि अधिग्रहण पर मुहर, प्राधिकरण को मिली बड़ी जीत
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: UMIS 2025 का भव्य उद्घाटन, मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में नए युग ...
'दिनदहाड़े रेप, रातभर गांजा, जिसे भी देखना है UP आजा', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा वार
ग्रेनो के स्थापना दिवस पर शारदा विश्वविद्यालय में टेकफेस्ट का आयोजन
लखनऊ : अब जमीन पर बैठकर नहीं पढ़ेंगे प्राथमिक स्कूलो के बच्चे
रोटरी क्लब ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान
सियासी खिचड़ी पक रही ! भाजपा-शिवसेना के बीच, अटकलों का बाजार गर्म
वाराणसी के डॉक्टरों को संबोधित करते वक्त भावुक हुए PM मोदी, कहा- वायरस ने हमारे अपनों को छीना
किसान एकता संघ हुई दो फाड़, इन पदाधिकारियों ने संगठन छोड़ा
दिल्ली- नोएडा बार्डर अभी भी सील : पुलिस कमिश्नर
जेवर एयरपोर्ट के पास इंटरचेंज निर्माण का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्यों में गुणवत्ता और गति पर दिया ...
बंगाल में दो 'भाजपा', मोदी-शाह के लिए परेशानी बने शुभेंदु, क्या करेंगे ?
जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन
पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर कंगना रनोट ने जाहिर की खुशी, माता- पिता और गुरू को दिया श्रेय