LOCK DOWN का उलंघन करने वालों पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस सख्त
नोएडा : लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस मुस्तैद है . इसी के तहत आज पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही —
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 29.04.2020 को कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
1. जनपद में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 भा0द0वि0 के तहत कुल 17 अभियोग पंजीकृत व 72 अभियुक्त गिरफ्तार
2. 579 वाहनों को चेक किया गया।
3. 167 वाहनों का चालान व 02 वाहनो को सीज किया गया।
4. आकस्मिक सेवाओं के 12 वाहनों का परमिट किया गया।
5. शमन शुल्क 3300/-
6. 200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 29.04.2020 को कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
1. जनपद में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 भा0द0वि0 के तहत कुल 17 अभियोग पंजीकृत व 72 अभियुक्त गिरफ्तार
2. 579 वाहनों को चेक किया गया।
3. 167 वाहनों का चालान व 02 वाहनो को सीज किया गया।
4. आकस्मिक सेवाओं के 12 वाहनों का परमिट किया गया।
5. शमन शुल्क 3300/-
6. 200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस