कोरोना योद्धा के लिए बीइंग केयरिंग संस्था का ONLINE #saveTheSaviour कैंपेन
जहाँ पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और डॉक्टरों को कोरोना योद्धा कहा जा रहा है जो अपनी फ़िक्र किये बिना जान हथेली पर लिए लोगो की जान बचाने में लगे हुए हैं।
वही दूसरी तरफ डॉक्टरों से मारपीट एवं बत्सलुकी की घटनाएं आम होती जा रही हैं। भारत में अब तक दर्जनों ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।आम जन मानवता भूलते जा रहे हैं।
वह डॉक्टर जो सब लोगो के भले के लिए खुद की और अपने परिवार की न सोचकर , अपने देश के लिए सोच रहे हैं, उनका ऐसा अपमान असहनीय है। सरकार द्वारा भी इस प्रतिक्रिया को निंदनीय बताया गया है और ऐसा करने वालो पर जुरमाना भी लगाया गया है, बावजूद इसके लोगो कि सोच में कोई बदलाव दिखता नज़र नही आ रहा।
इसी स्थिति को देखते हुए बीइंग केयरिंग संस्था ने कुछ डॉक्टर्स के साथ मिलकर एक ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया, जिसमे सभी डॉक्टरों ने अपने अपने अंदाज में लोगो से इस स्थिति को गंभीरता से लेने की अपील की।
#saveTheSaviour कैम्पेन के ज़रिये ये बात लोगो तक पहूंचाने की कोशिश की जा रही है के मानवता बनाये रखें, सय्यंम से काम लें, अपने डॉक्टरों की इज़्ज़त करें क्योंकि इस स्थिति में वह लोग हमारा सहयोग कर रहे हैं इसीलिए हम इस महामारी से लड़ पा रहे हैं। वह हैं तो हम हैं।
इस संस्था ने इस महामारी के दौरान समय समय पर डॉक्टरों की मदद के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (ppe ) किट्स भी मुहैया करवाई हैं एवं करवा रहे हैं।
इस संस्था के संस्थापक चौ संस्कार नागर , शालीमार गार्डन , ग़ाज़ियाबाद निवासी हैं और सिर्फ 18 वर्ष के हैं, और इस गंभीर स्थिति को बखूबी समझते हैं।
उनके मुताबिक हमारे देश के डॉक्टर ही हमारे देश के गौरव हैं और सरकार को उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैय्या करानी चाहये, बीइंग केयरिंग की टीम से डॉ निखिता नागर, डॉ अपूर्वा, डॉ ज़ैनब, डॉ दीपेश, डॉ बाबर, डॉ भावना, डॉ राविष का मानना है कि यही समय है जब हम सब को साथ मिलकर इस आपदा का सामना करना चाहये और हमारे डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियी तथा उन सभी लोगो के प्रति कृतज्ञ होना चाहये जो इस स्थिति में भी हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात कार्यरत हैं।