भाकियू लोकशक्ति ने किया कोरोना फाइटरों का स्वागत
जहाँगीरपुर (साभार : कृष्णा वत्स)। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश महासचिव दीपक चैधरी के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने कोरोना फाइटर के रूप में ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो अपने घर परिवार को छोड़कर अपनी जान की परवाह न करते हुए हम लोगों के लिए बाहर घूम रहे हैं ऐसे अधिकारियों का सोशल डिस्टेंसिंग बनवाते हुए पुष्प वर्षा कर-कर व ढोल नगाड़ों से स्वागत करके हौसला अफजाई के साथ ही गो कोरोना गो का स्लोगन बनाकर गुब्बारों के साथ हवा में उड़ा दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह, एसीपी शरद चंद शर्मा, इंस्पेक्टर जेवर अजय कुमार अग्रवाल, जहांगीरपुर चैकी इंचार्ज महेंद्र सिंह चैहान, एसआई देवेंद्र सिंह, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार, बनवारी लाल शर्मा, ठा0 बलवीर सिंह सहित पुलिस प्रशासनिक टीम व सफाई कर्मचारी रहे। इस दौरान अरविंद सिंह, अजीत प्रधान, राजबहादुर सिंह, विकास चैहान, सोनू जादौन, देवदत्त सिंह, महेश प्रधान, हिमांशु कौशिक, कुलदीप अग्रवाल, नीरज शर्मा गणपति, कुंवर सेन शर्मा, मोनू गोयल, राजेंद्र सिंह राणा, संजय कुमार अग्रवाल, रोहित, शोहित, अंशुल मंगला, राकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल सहित अनेक मौजूद रहे।