COVID 19 : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा
बिग ब्रेकिंग – गौतम बुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 129 हुई। आज कोरोना के 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई है। राहत की खबर ये भी है कि अभीतक 71 कोरोना मरीजों को स्वस्थ करने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है। वही अभी भी 58 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अभी भी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। जनपद में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का कहर।
गौतमबुद्धनगर में 14 कोरोना पोजॉटिव मिले, 129 हुआ कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा
1. 53 वर्षीय पुरुष -आईपी एक्सटेंशन दिल्ली
2. 23 वर्षीय पुरुष – सिरसा, ग्रेटर नोएडा
3. 30 वर्षीय पुरुष – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
4. 32 वर्षीय पुरुष – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
5. 30 वर्षीय पुरुष – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
6. 27 वर्षीय पुरुष – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
7. 27 वर्षीय पुरुष – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
8. 30 वर्षीय महिला – स्टाफ पीजीआई अस्पताल नोएडा
9. 42 वर्षीय पुरुष – प्लम्बर पीजीआई अस्पताल नोएडा
10. 9 वर्षीय पुरुष ऐच्छर
11. 45 वर्षीय महिला सेक्टर 31
12. 40 वर्षीय पुरुष ग्रेटर नोएडा
13. 30 वर्षीय महिला कुलेशरा
14. 36 वर्षीय महिला सेक्टर 63 नोएडा।
71 मरीज हो चुके है अभी तक डिस्चार्ज,58 मरीजो का जनपद के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है इलाज।