कोविड-19 के मद्देनजर जहांगीरपुर में रमजान के त्यौहार को लेकर बैठक
जहांगीरपुर (साभार -कृष्णा वत्स): कोविड-19 (COVID 19) महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आगामी रमजान के त्यौहार को मद्देनजर जेवर थाना क्षेत्र की जहाँगीरपुर चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा मंगलवार को पुलिस चौकी परिसर जहाँगीरपुर में मौलानाओं और सभ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की गई।
बैठक में आगामी रमजान के त्यौहार के सम्बन्ध सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चौकी प्रभारी ने कहा कि सभी रमजान के महीने में अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करेगें। कोई भी व्यक्ति रमजान के दौरान मस्जिद में ना ही नमाज अदा करेगा और ना ही मस्जिद में एकत्र होगें। बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस की लड़ाई में सभी धर्म गुरुओं का अहम रोल बताया और अपने अपने स्तर से सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में संदेश देने के लिए कहा गया ताकि सभी एक साथ मिलकर इस वैश्विक बीमारी से हम पूरे समाज को सुरक्षित कर सकें।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में रहने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी से सभी को एकजुट होकर लड़ने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि पूरा देश कोविड-19 वैश्विक महामारी की चपेट में है। जिससे निपटने के लिए सरकार अपना पूरा प्रयास कर रही है।