ब्लड बैंक में रक्त की कमी, जरुरतमंदों के लिए रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा बना बड़ा सहारा
ग्रेटर नोएडा : कोरोना जैसी महामारी के कारण LOCKDOWN होने की वजह से रक्तदान शिविर न लग पाने से आज सभी ब्लड बैंको में रक्त की कमी आ गयी है.
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया आज रोटरी क्लब के सद्स्य जहाँ गरीब लोगों को खाना बांट रहे है उन्हें भूखे मरने से बचा रहे है और प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी राहत कोष में लाखों रु दान दे रहे है इन सबके साथ साथ रोटरी क्लब व रोटरी ब्लड बैंक नोएडा के सदस्य स्वम ही रक्त दान कर जरूरत मन्दो की मदद कर रहे है ।
मुख्य सचिव व CMO के निर्देशों का पालन करते हुऐ आज रक्तदान किया जिसमे डॉक्टर्स मैनेजमेंट व टेक्नीशियन ड्राइवर व क्लब सदस्यों ने रक्तदान किया जिसमें कुल 23 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ ।
उन्मेंहोंने बताया सैकड़ों लोग रोटरी के पास रक्त लेने आ रहे है लेकिन रक्त की कमी होने से ज्यादातर निराश होकर लौट जाते है.
आम लोगो से आग्रह करते हुऐ कहा के अगर आप स्वस्थ है तो आप इस समय रक्तदान जरूर करें ।
आज हॉस्पिटलों में रक्त की वजह से लाखों जिंदगियां दाव पर लगी हुई है आपके रक्त दान करने से उनको बचाया जा सकता है .
रोटरी ब्लड बैंक नोएडा के कुशल डॉक्टर्स व स्टॉप के द्वारा पूरे नियम व सोसल डिस्टेंसिन व सेनेटाइज के नियमो का पालन करते हुऐ CMO जी के निर्देशो का पालन करते हुऐ रक्त दान शिविरो का आयोजन शुरू हो गया है.
आज रक्त दान करने में रोटरी ब्लडबैंक से आईटी व रक्तदान शिविर मैनेजर राज इमाम टेक्निकल मैनेजर अतीक रहमान ड्राइवर रामजीत मेहतो ,व यशवीर शर्मा लैब से योगेश ,पंकज , रवि ,सोमवीर, शिवकुमार विनोद आदि ने रक्तदान किया ।