नेफोमा ने झमाझम बारिश और आंधी तूफान में भी नहीं छोड़ा गरीबों का साथ, बांटे एक हजार फूड पेकेट
ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा ने झमाझम बारिश और आंधी तूफान में भी नहीं छोड़ा गरीबों का साथ बाटे एक हजार फूड पेकेट, दिन में अलग-अलग झुग्गी निवासियों को दोपहर और शाम को एक हजार बने हुए खाने के फूड के पेकेट वितरण करे जिसमें दोपहर में वेदांतम, महागुण माइवुड्स और गगन पब्लिक स्कूल के पीछे सब्जी और चावल वितरण किए गए रात में जैसे ही वितरण का समय आया अचानक आंधी तूफान आ गया
आंधी तूफान आने के बावजूद भी नेफोमा टीम का हौसला नही डिगामीगया, नेफोमा रसोई से वॉलिंटियर अपने उसी क्रम में पहले महागुण माइवुड्स की झुग्गी में फूड पैकेट बांटे उसके बाद वेदांतम और समृद्धि ग्रैंड, आम्रपाली ड्रीम वैली के पास में बनी झुग्गियों में फूट का पैकेट को बांटे गए
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि जो मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को हम रोज दोपहर, रात फूड पैकेट बांटते हैं उन मजदूरों को एक आस होती है चाहे आंधी आए या तूफान आए हमारा एसोसिएशन नेफोमा उनके साथ हमेशा खड़ा हुआ है
नेफोमा टीम से जरूरतमंद लोगों को फूड पेकेट पहुचाने में नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय, सदस्य श्याम गुप्ता, राज चौधरी, नितिन राणा, नीरज शर्मा, राहुल यादव, अब्बास रिज़वी, पंकज शर्मा, उमेश सिंह, आदि सदस्य ने अपना योगदान दिया ।
भवदीय
अन्नू खान
अध्यक्ष नेफोमा
रश्मि पाण्डेय
महासचिव नेफोमा
18/04/2020