VIDEO CONFERENCING के जरिये जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों से जुड़े मझोले उद्यमी, समस्या पर हुई चर्चा
ग्रेटर नोएडा : उद्यमी व आईआईए (INDIA INDUSTRIES ASSOCIATION) के प्रदेश सचिव एस.पी. शर्मा ने बताया अभी तक प्राप्त सुझावो व अपने विचारों व अन्य माध्यमों से प्राप्त सुझावो कों संकलित करके जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास से आज IIA के साथ जिला अधिकारी सुहास एलवाई , GM Dic श्री अनिल , विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संवाद किया गया ।
उद्यमियों की समस्याओं को बताया गया —
- शासन स्तर पर अधिकांश समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है जिससे असुविधा न हो।
- औद्योगिक गतिविधियों को पूर्ण व्यवस्था के उपरांत चरणबद्घ रूप मे खोला जाएगा।
- इसके लिए HCL दूारा Portal बनाने का कार्य आज शाय तक पूर्ण हो सके।
जो संभवत आगामी कार्य दिवस मे आप सभी के साथ साझा किया जाएगा।
बहुत जल्द जिला स्तर पर औधोगिक चर्चा हेतू एक कमेटी बनाई जाएगी जिसमे जरूरी सूचना समस्या व सुझाव उन पर चर्चा हो सकेगी IIA इसमे अग्रणी भूमिका रहेगा.
विधायक धीरेन्द्र सिंह जी ने विषेश अनुरोध जिला अधिकारी से किया जिसमें उन्जहोंने जनपद स्तर की शासन को रिपोर्ट भेजने का किया. इसमें बिजली के बिल और आगामी समय में सेलरी के बिंदु को हाई लाइट करके भेजे।
आपसे अनुरोध कि अग्रिम सूचना मिलने व किस स्तर की यूनिटो का प्रथम चरण मे आवेदन की पात्रता होगी यह साझा किया जाएगा
सभी ईकाईयों को एक साथ नही खोला जाएगा यह अलग अलग चरणबद्ध तरीके से यह होगा.
आपसे अनुरोध कि अग्रिम सूचना मिलने व किस स्तर की यूनिटो का प्रथम चरण मे आवेदन की पात्रता होगी यह साझा किया जाएगा
सभी ईकाईयों को एक साथ नही खोला जाएगा यह अलग अलग चरणबद्ध तरीके से यह होगा
धन्यवाद
आपका कृपा पात्र
एस पी शर्मा
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन