एक्टिव सिटिज़न टीम : विपरीत दिशा में वाहन न चलाने के लिए कर रहे हैं जागरूक
ग्रेटर नोएडा : एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने रेयान गोलचक्कर पर विपरीत दिशा में वाहन चला रहे लोगो को पौधा देकर जागरूक किया। टीम के सदस्यों ने ऐसे चालकों को शपथ दिलाई और ये प्रण दिलाया कि वो दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे।
कई वाहन चालक पौधे को लेकर विस्मित भी हो रहे थे। इस नवीन प्रयोग पर मुस्कुरा भी रहे थे। एक वाहन चालक ने कहा की पौधे को लगाने में जो श्रम और देखरेख करेंगे उससे हमें लगातार इस बात का एहसास रहेगा की गलत दिशा में वाहन नहीं चलाना है।
जागरूकता अभियान के दौरान ये देखा गया की नियम तोड़ने वालो में मिनी ट्रक से लेकर साइकिल सवार भी गलत दिशा में ही चौराहे पर आ रहे थे। हालांकि ऐसा करके वो न केवल खुद को बल्कि सही दिशा में नियम पालन करने वाले लोगो को भी खतरे में डाल रहे थे। एक वाहन चालक ये भी कहते हुए सुना गया की भाई क्या करे आप कह तो सही रहे है लेकिन हम सब की आदत ही पड़ गई है।
इस अवसर पर हरेंद्र भाटी, आलोक सिंह, साधना सिन्हा, गीता मिश्रा ,कृष्णा कुमार शर्मा, सुनील प्रधान, विनोद सोलंकी, संदीप अमृतपुरम, राहुल भाटी , अनिल कसाना बादोली,आशीष शर्मा,आर.के. शाही ,हर्ष सिंह, अदविक सिंह आदि उपस्थित रहे।