ईशान आयुर्वेद का ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श का लाभ लें, जानिए कैसे
ग्रेटर नोएडा । ईशान आयुर्वेद कॉलेज द्वारा चल रहे ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श का बड़ी संख्या में दूर-दूर तक रहने वाले निवासी लाभ ले रहे हैं। कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.पी. सिंह का कहना है कि ज्यादातर ग्रीष्म ऋतु के रोग वात एवं पित्त बिगड़ने के कारण होते हैं, जिसे दिनचर्या में सुधार, व्यायाम एवं सामान्य घरेलू चिकित्सा के द्वारा ठीक किया जा सकता है। लॉक डाउन के दौरान ज्यादातर शिकायतें अपच, पेट गैस, सामान्य ज्वर आदि की आ रही है, जिसके निवारण के लिए गिलोय, नीम,तुलसी के पत्तों का काढ़ा तथा भुनी हरड़, कोड़े काले नमक के साथ लेने की सलाह दी जाती है। इन दिनों में नीबू-पानी का सेवन अति उत्तम है। महिला रोग विशेष विशेषज्ञ डॉ. साक्षी बक्शी का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान अपने एवं परिवार के स्वास्थ्य के प्रति अत्यंत जागरुक है। यह सलाह सभी को देती है कि इस समय घर से बाहर न निकलें और आयुष मंत्रालय एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें।। बॉल रोग विशेषज्ञ एव काया चिकित्सक डॉ प्राची मिश्रा का कहना है कि बच्चे इस समय सुबह को छाछ का सेवन, भुना जीरा डालकर करें तथा तली भुनी चीजे न खाएं। इस समय बच्चों के पेट-दर्द एवं दस्त की शिकायत ज्यादा आ रही है। बिना किसी सक्षम डॉक्टर के कोई दवाई बच्चों को न दे। सस्था ने एक विशेष हेल्प लाइन नम्बर 8448797705, 9897586333 जारी किया है, जिसके द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टर से सम्पर्क हो पाएगा।