लॉक डाऊन की वजह से परेशान, भूखे बेजुबान जानवरों का भी ध्यान रख रही सामाजिक संस्था नेफोमा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: कोविड-19 (COVID 19) कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के चलते जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है फ्लैट बॉयर्स एवं सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा पहले दिन से ही झुग्गियों में जहां लेवर रह रही है उनको लगभग हजार लोगों को खाना का खाना खिलाने का कार्य रसोई बनाकर किया जा रहा है
इसी क्रम में जो बेजुबान जानवर हैं जो किसी से कुछ कह नहीं सकते क्योंकि सभी सोसाइटी निवासी अपने अपने घर में हैं जिनकी मदद करते थे वह लोग निकल नहीं पा रहे हैं आज वो दिनभर भूखे रहते है, तो उन बेजुबान स्ट्रीट डॉग की देखरेख व उनको खाने के बिस्कुट मुहैया कराने का बीड़ा नेफोमा टीम द्वारा उठाया गया
नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन जब भी हमारी टीम खाना डिसटीब्यूट करने के लिए जाती है तो अपनी-अपनी गाड़ियों में बिस्किट के पैकेट रखती है जहां पर उनको स्ट्रीट डॉग या गाय मिल जाती है उनको खाना खिलाने का पूरी व्यवस्था की जाती है और बड़े ढंग से ही उनको एक एक करके बिस्कुट दिए जाते हैं,
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि हमारे जितने भी वॉलिंटियर हैं सभी बड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं और निस्वार्थ भाव से सभी अपनी अपनी गाड़ियों में बिस्किट के पैकेट रखते हैं हमने सभी से कहा हुआ है कि जहां पर भी आपको बेजुबान जानवर स्ट्रीट डॉग, गाय देखें आप उनकी मदद करें.