सराहनीय, LOCK DOWN में जरुरतमंदों की मदद के लिए तमाम महिला संगठन एक साथ
ग्रेटर नोएडा : लाक डाउन (LOCK DOWN) के बाद गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए अंजू पुंडीर और गीता पुंडीर द्वारा शुरू की गयी मुहिम में अब पूरे शहर की महिलाओ ने अपने हाथ आगे बढ़ाए और मदद के उद्देश्य से महिला आपदा राहत दल का गठन किया गया जिसमें कोई एक संगठन ना हो कर सारे संगठन एक साथ आए । इनके माध्यम से रोज़ एक या दो महिलायें मिल कर 100 लोगों के लिए खाने के राशन का इंतज़ाम करती है खाना घर की रसोई में बना कर बाँट दिया जाता है । इस मुहिम में अब तक सुधा चौहान , मनीषा शर्मा , शीला रानी, अर्चना गुप्ता , सुमन चौधरी, संगीता सक्सेना, सुशीला गदौड़िया, ममता ठाकुर, निम्मी, नीतू चौहान, सीमा सिंह, शशि , गीता, कविता, विध्या, नीति, शिवांगी, श्रुति गोयल, सुचित्रा, शिल्पी गुप्ता , रूपा गुप्ता, शिल्पी जैन , वीनु मुदगल, उर्मिल शर्मा , उर्मिला, रेखा, नीरजा, नसीम ख़ानम ममता, उषा चौधरी, मनका, ममता जैन, मीनू गुप्ता, नेहा गर्ग, संजना मिश्रा, बी॰बी॰शर्मा, हेमा अपना सहयोग दे चुकी है. इसके अलावा कुछ ने गुप्त दान भी दिया है . ये मुहिम निरंतर जारी रहेगी ।
अंजू पुंडीर सचिव
महिला शक्ति सामाजिक समिति
9971367214