कोरोना फाइटर्स की मदद के लिए आगे आया यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल , पढ़ें पूरी खबर
यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स “, जिसकी जड़ें स्याना नगर में हैं, आज कोरोना फाइटर्स की मदद के लिए आगे आया| ग्रुप के नोएडा -सेक्टर- 110 स्थित हॉस्पिटल में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में आज जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा कोरोना के लिए दिल्ली और एनसीआर के नोडल अधिकारी एवं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ की उपस्थिति में उपरोक्त सामान डोनेट किया गया|
ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉo अजय त्यागी के मार्गदर्शन में समूह के प्रबंध निदेशक डॉo कपिल त्यागी की सत्प्रेेरणा द्वारा यह पुनीत कार्य किया गया| डॉo कपिल त्यागी ने कहा की हैं कि किसी भी व्यक्ति के निर्माण में सिर्फ माता-पिता का ही योगदान नहीं होता, अपितु समाज का भी होता है, अक्षरश:सत्य है| हम जो भी हैं, जैसे भी हैं, हमारे निर्माण में हमारे पड़ोसी, हमारे मित्र, यहां तक कि हमारे आसपास का वातावरण भी एक कारक है | कोरोना के विरुद्ध जारी संघर्ष रूपी हवन में आपके द्वारा दी गई यह आहुति निश्चित ही इस राक्षस के समूल नाश का कारण बनेगी, ऐसी भगवान धन्वंतरि से हमारी प्रार्थना है| हमें गर्व है कि स्याना नगर भी “यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स” की धमनियों में मौजूद है| भगवान से प्रार्थना है कि विश्व पटल पर चिकित्सा क्षेत्र की आकाशगंगा में एक दिन “यथार्थ समूह” सूर्य की मानिंद चमके|