तवियत बिगड़ने से सिपाही का निधन, एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट कराया गया
ग्रेटर नोएडा : आज सुबह थाना कासना पर तैनात सिपाही रोहित कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम लिसाड़ थाना कोतवाली शामली जनपद शामली का निधन हो गया था . उन्हें कल सुबह पेट दर्द और उलटी की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें जिमस अस्पताल में उपचार के ले लिए ले जाया गया था । आराम मिलने पर वो वापस थाने आ गए थे। पुनः शाम करीब 08:00 बजे तेज पेट दर्द, उल्टियाँ व दस्त होने की शिकायत पर यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । यह जानकारी थाना कासना प्रभारी ने दी .
पुलिस मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गई थाना कासना में तैनात कांस्टेबल रोहित कुमार की सुबह यथार्थ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, एहतियात के तौर पर उनका कोरोना टेस्ट भी करा लिया गया है। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पीएम की कार्यवाही हेतु उनके पार्थिव शरीर को भेजा जा रहा है।