COVID 19 पर जानिए आज तक की क्या है गौतमबुद्ध नगर की रिपोर्ट, 3 मई तक इन सोसाईटी में आने-जाने पर लगी पाबंदी
नोएडा : कोरोना महामारी का प्रकोप नोएडा में भी देखने को मिल रहा है . बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहाँ सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस हुए हैं . आज डिस्ट्रीक्ट सर्विलांस अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जिले में कुल 80 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं . इनमे से 25 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं . आज 14 लोग डिस्चार्ज हुए हैं . आज कुल 46 लोगों की रिपोर्ट मिली , सभी नेगटिव हैं . वहीँ आज एक पॉजिटिव केस भी मिला है . अभी भी 1310 लोग सर्विलांस में हैं . 1556 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया जा चूका है . अन्य जानकारी आप निचे दिए इमेज में देख सकते हैं .
इधर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी के 14th एवेन्यू , शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62 नोएडा, सेक्टर 50 नोएडा और एल्डिको यूटोपिया सेक्टर 93 A सोसाइटी को 3 मई रात 12 बजे तक एसडीएम राजोव राय के आदेश पर सील कर दिया गया है . इन सोसाईटी में आने जाने पर पूरी तरह पाबन्दी लगा दी गई है .
एससडीएम दादरी राजीव राय के आदेश पर सोसाइटी को 03 मई 2020 की रात 12 बजे तक सील कर दिया गया है। यहाँ एक युवक के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई है
.