लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश से सात अपील, कहा ‘वयं राष्ट्रे जागृयाम’ , पढ़े क्या है

  1. देशभर में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, प्रधानमंत्री ने की घोषणा

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चौथी बार टीवी चैनलों के माध्यम से देशवासियों से रूबरू हुए।  राष्ट्र के नाम दिए अपने  संबोधन में प्रधानमंत्री ने सप्तपदी की बात कही और सात मंत्र दिए। उन्होंने संस्कृत के एक श्लोक ‘वयं राष्ट्रे जागृयाम’ को भी उद्धृत किया, जिसका अर्थ है- हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे। उन्होंने देशवासियों को सात मंत्र भी दिए। जो इस प्रकार हैं:

 

  • सात बातों पर साथ -साथ सहयोग की बाते।

1- बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए।

2 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्ण रूप से करें व अन्य सभी को प्रेरित करे।

3- आयुष विभाग के निर्देश माने
(इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित करे)

4- आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें।

5- गरीब परिवारों की जरूरतमंद चीजें पूरी करने की कोशिश करें। उनकी देखरेख करें।

6- कंपनियों से किसी भी कर्मचारी को नौकरी से ना निकाले व उनको सांत्वना दे।

7- कोरोना सेनानियों का सम्मान करें व उनका धन्यवाद करे।

 

  • 10 बातो के माध्यम जारी किए जरूरी निर्देश से जो निम्न प्रकार से है।

1- भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया, कहा अपने घर पर ही ही रहे।

2- कोरोना को नए क्षेत्रों में फैलने से रोकने के प्रयास सबको मिलकर करना है।

3- कोरोना से किसी की मृत्यु होती है तो चिंता और बढ़नी चाहिए।

4- सरकार द्वारा पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।

5- जिन क्षेत्रों के हॉट स्पॉट में बदलने की आकांक्षा, उन क्षेत्रों पर कड़ी नजर।

6- बढ़ाए गए लॉकडाउन अवधि 3 मई तक, पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।

7- 20 अप्रैल तक हर क्षेत्र, हर कस्बे, हर शहर, पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

8- अगर हॉटस्पॉट्स ना बढ़े तो उन क्षेत्रों को 20 अप्रैल के बाद रियायत दी जाएगी कुछ शर्तों के आधार पर।

9- जिन क्षेत्रों में लॉकडाउन के नियम टूटेंगे वहां रियायत वापस होगी।

10-कल भारत एक विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा।

यह भी देखे:-

अयोध्या केस : देश की सर्वोच्च अदालत ने सुनाया फैसला , पढ़ें
अयोध्या विवाद :विवाद सुलझाने के लिए मध्यस्थता पैनल गठित
भारत में उज्बेकिस्तान के राजदूत द्वारा एनटीपीसी दादरी का अवलोकन
माता कृष्णा देवी के घर में जन्मे अजातशत्रु नेता ने भारत में जगाया राष्ट्रवाद की अलख: चेतन वशिष्ठ
अर्धसैनिक बलों के जवान अब हवाई जहाज से भी कर सकेंगे कश्मीर तक का सफर, सरकार ने दी मंजूरी
ग्रेटर नोएडा में IRF WORLD ROAD MEETING का शुभारंभ
पूर्व सांसदों को 7 दिन में खाली करना होगा सरकारी बंगला
बंगाल और असम में पहले चरण की वोटिंग जारी, जानिए अपडेट
पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड कामरान और गाजी ढेर
साध्वी रेप केस मामले में डेरा सच्चा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दस साल की जेल
देश व समाज की तरक्की में सभी का शिक्षित होना जरूरी: हेमलता प्रजापति
COVID-19:भारत को करीब 22 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देगा अमेरिका
भारत के वो 5 कदम जिसने पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया
WhatsApp पर कोई कर रहा है परेशान? तो इस Email-Id पर करें शिकायत
नीदरलैंड देश में नहीं है एक भी कैदी, सभी जेल होंगी बंद
पाकिस्तान कश्मीरी छात्रों को दाखिला और छात्रवृत्ति अपने भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए देता...