जी. डी. गोयंका में मनाया गया ONLINE बैसाखी का पर्व
ग्रेटर नोएडा : सभी धर्मों के पर्वों व त्योहारों (FESTIVALS) को अद्भुत तरीके से मनाने में अग्रणी स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल (GDGOENKA PUBLIC SCHOOL) ग्रेटर नोएडा ने विषम परिस्थिति के बावजूद भी अपने छात्रों को बहुमुखी शिक्षा देने में तनिक भी दूर नही है। शिक्षक व शिक्षिका ने छात्रों के साथ मिलकर ऑनलाइन बैसाखी (ONLINE BAISAKHI)का पर्व बड़े धूमधाम सेे मनाया। जिसमें छात्रों ने गिद्दा व भांगड़ा नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए इस ONLINE कार्यक्रम ने सबको भावविभोर कर दिया। अंत में विद्यालयकी प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को बैसाखी की शुभकामनाएँ दीं।