चिंता बढ़ी , 24 घंटे के अंदर दो बार कांपी दिल्ली की धरती
दिल्ली : यहाँ 24 घंटे में के अन्दर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालाँकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है आज सोमवार को दोपह एक बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसका केंद्र दिल्ली में ही था. हालांकि, इस भूकंप में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन दूसरे दिन आये भूकंप ने लोगों की चिंता को बाधा दिया है.
गौरतलब है कि कल रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शाम 5 बजकर 45 मिनट पर 3.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था. हालांकि, लोगों को कहना था कि भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे.
दोनों दिन भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली ही रहा. कल जमीन से 8 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था, जबकि आज मात्र 5 किलोमीटर नीचे केंद्र रहा. जानकारों की माने तो उनका कहना है अगर भूकंप का केंद्र जमीन में 15-20 किलोमीटर अंदर होता है तो रिक्टर स्केल पर तीव्रता भी ज्यादा होती है और झटके ज्यादा बड़े इलाके में महसूस किए जाते हैं.
भूकंप के लिहाज से दिल्ली हमेशा काफी संवेदनशील इलाका माना जाता रहा है. मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग में भारत को 4 जोन में बांटा गया है. यह जोन-2 से 5 तक है. इसमें जोन-2 सबसे कम संवेदनशील क्षेत्र है, जबकि जोन-5 ऐसा क्षेत्र है, जहां भूकंप आने की आशंका सबसे ज्यादा है. दिल्ली को जोन-4 में रखा गया है.