पीएम मोदी एक बार फिर देशवासियों से होंगे रूबरू, LOCKDOWN पर हो सकता है बड़ा फैसला
नई दिल्ली : ऐसी ख़बरें आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( पीएम) मोदी कल मंगलवार 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं . जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि वे कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन (LOCKDOWN) को और बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। बता दें इस मुद्दे पर बीते शनिवार (11 अप्रैल) को एक अहम बैठक हो चुकी है जिसमे तमाम मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया था . अधिकतर राज्यों ने पीएम मोदी से दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढाने की सलाह दी थी. बैठक के बाद से ही से ही केंद्र इस मुद्दे पर मंथन कर रही है।
बता दें दें से कोरोना वायरस संकट (CORONA) से निपटने के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं उसी के तहत बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VIDEO CONFERENCING) से चर्चा की थी। जिसका मुख्य एजेंडा था मुख्यमंत्रियों से राय लेना कि संक्रमण रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी बंद को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इस महामारी (COVID19) को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों की भी राय ली है।