कोरोना संदिग्ध के आत्महत्या का मामला, डीएम गौतमबुद्ध नगर ने दिए जांच के आदेश
ग्रेटर नोएडा : रविवार की रात कोरोना (COVID19) संदिग्ध एक युवक ने नालेज पार्क -2 (KNOWLEDGE PARK 2) स्थित गलगोटिया कॉलेज (GALGOTIA COLLEGE OF ENGINEERING AND TECHNOLOGY) के सातवीं मंजिल से कूद कर जान दे दी थी . जिसके बाद डीएम गौतमबुद्ध नगर सुहास एल वाई ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं . अब पूरे प्रकरण की जांच एडीएम प्रशासन (ADM LAW AND ORDER ) द्वारा किया जायेगा .
बता दें रविवार की शाम को मोहम्मद गुलज़ार (32 साल) निवासी फ़ेज़ 2 नोएडा को गलगोटिया एंजिनीरिंग कॉलेज क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया था . गुलजार की करोना वाइरस की टेस्टिंग की गयी थी और रिपोर्ट प्रतीक्षारत थी। बताया जा रहा है मृतक मानसिक तनाव में चल रहा था . इस कारण घर जाने की जिद कर रहा था .