LOCK DOWN में इस गाँव के घर में चल रहा था कच्ची शराब बनाने का धंधा, दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के रबुपुरा इलाके में कच्ची शराब बनाने का धंधा बिना किसी खौफ के चल रहा था . इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया .
जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य
*थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तारः-
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया दिनांक 11.04.2020 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा एक सयुक्त टीम बनाकर थाना क्षेत्र के ग्राम चंडीगड़ में दबिश दी गई वहां पर चल रही 03 भटटीयो व 2000 लीटर लहन को नष्ट किया गया तथा 90 लीटर कच्ची शराब व 100 किग्रा0 गुड़04 ड्रम, प्लास्टिक,03 पतीली एल्युमिनियम,05 ड्रम छोटे ,02 तसले लोहे,करीब04 किग्रा0 यूरिया के व 02 अभि0 को गिफ्तार किया गया जिनका विरुद्ध थाना हाज़ा पर अभियोग न0 62/20 धारा 60/62EX ACT व 272 IPC पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा सलिप्त लोगो के विरुद्ध पहचान कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.नानक सिंह पुत्र बुडा सिंह निवासी ग्राम चंडीगड़ थाना रबूपुरा गौतमबुद्ध नगर
2.रिंकू पुत्र नानक सिंह निवासी ग्राम चंडीगड़ थाना रबूपुरा गौतमबुद्ध नगर
व
3.03 अज्ञात
*गिरफ्तार करने वाली टीम
1.so श्री विनीत कुमार
2.उ0नि0 प्रेम गिरि
3.उ0नि0 नीरज कुमार
4.उ0नि0 रितेश कुमार
5.का01880 किरशनवीर
6.का0483 अविनाश
7.का02031 अंकित कुमार
8.का03184 अभिषेक
9.का01588 पारुल मलिक
10.का0 2271 अंकित कुमार
*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस