COVID 19 : लॉक डाउन का उलंघन में हुई गिरफ्तारियां, वहां किये गए सीज
ग्रेटर नोएडा/ नोएडा : जिले में CORONA कहर जारी है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा मिलकर कुल 22 इलाकों को हॉटस्पॉट (HOTSPOT) घोषित किया गया है. इन इलाकों में लोगों को घर से भी निकलने की मनाही है . ऐसे में गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरे जिले में LOCKDOWN का सख्ती से पालन काराने में जी जान एक की हुई है. लॉकडाउन का उलंघन करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है . ऐसे में आज पुलिस द्वारा जानकी दी गयी —
प्रेस विज्ञप्ति
कल दिनांक 9.04.2020 को थाना जेवर क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 20 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई प्रेषक प्रभारी निरीक्षक जेवर
दिनांक 10.04.2020 को कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
1. जनपद में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 भा0द0वि0 के तहत कुल 11 अभियोग पंजीकृत व 37 अभियुक्त गिरफ्तार
2. 332 वाहनों को चेक किया गया।
3. 68 वाहनों का चालान व 06 वाहन सीज किये गये।
4. शमन शुल्क 1000/-
5. आकस्मिक सेवाओं के 02 वाहनों का परमिट किया गया।
6. 200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस