COVID-19: यूपी सरकार के मंत्री के निर्देश से सेवा में जुटे युवा
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी के निर्देश से ग्रेटर नोएडा में युवाओं का एक समूह आसपास रह रहे गरीब मजदूरों को भोजन बांट रही है.ऋषभ शर्मा ने बताया कि आज कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी के निर्देशानुसार जिला गौतमबुद्धनगर में जो मजदूर भाई और बहनें जिले में फस गए हैं ,उनको पुलाव का वितरण किया जिसमें सोशल डिस्टेंसींग का पुरा खयाल रखा गया। इस मौके पर सजल शर्मा,सन्नी पंडित, अभिनव पंडित आदि मोजुद रहे।
उल्लेखनीय है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में देश के अलग-अलग राज्यों से आकर लोग रहते हैं उद्योग और व्यापार का एक प्रमुख केंद्र है, उत्तर प्रदेश राज्य का जहां अलग अलग क्षेत्रों में कई गरीब,मजदूर लोग रह रहे हैं.