किसानों के साथ अत्याचार कर रही है प्रदेश सरकार – श्याम सिंह भाटी, समाजवादी पार्टी
ग्रेटर नोएडाः जनपद गौतमबुद्धनगर में ईस्ट्रन पैरिफेरल हाईवे के मुआवाजा वृद्धि को लेकर स्थानीय किसान धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है, उल्टे किसानों के खिलाफ मुक़दमे दर्ज कराये जा रहे है और धरना स्थल से जबरन किसानों को उठाकर जेल भेजा जा रहा है सरकार का यह रवैया पूरी तरह से किसान विरोधी है।
समाजवादी पार्टी इसका पूरजोर विरोध करती है और किसानों की इस मांग का समर्थन करती है यह कहना है समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी का। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसी भी किसान के साथ कोई भी अत्याचार नहीं किया गया और न ही किसी भी किसान के खिलाफ कोई मुकद्मा दर्ज किया गया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा से किसान विरोधी साबित हुई है। इस सरकार में हमेशा बड़े उधोगपतियों को फायदा पहुंचाया गया है। समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन किसानों के साथ है और यदि जरूरत पड़ी तो किसानों के साथ मिलकर इस लड़ाई को और मजबूती के साथ लड़ा जायेगा।