कोई भूखा न रहे का लक्ष्य लेकर आगे आए समाजसेवी भुजंग वाडेकर
ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉक डाउन के कारण रोज कमाकर खाने वाले दिहाड़ी मजदूर और निर्धन तबके के लोगों को भोजन नसीब नहीं हो रहा था। ऐसे जरूरतमंदों के बारे में जब शहर के समाजसेवियों को पता चला तो वे मदद करने को आगे आए। पिछले 15 दिनों कई संगठन सामने आकर सेवा करने में लगे हैं। सभी का एक ही उद्देश्य है कि कोई भी भूखा न रहे। कोई अपने घर पर अथवा कोई किसी खाली गोदाम, ऑफिस या भोजनशाला में अतिरिक्त भोजन के पैकेटस बनाकर निर्धन तबके के लोगों को वितरित कर रहा है। शहर में लगभग हज़ारों लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस तरह कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों में समाजसेवी संगठन भी बढ़चढ़कर योगदान दे रहे हैं।
इन्हीं में से एक हैं समाज सेवी भुजंग वाडेकर जो ग्रेटर नोएडा की एवीजे हाइट सोसाइटी में रहते हैं . प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से आज कर भुजंग वाडेकर ने अपना मिशन बना लिया है कोई भूखा न रह जाए. वो अपना ज्यादातर समय मजदूर व निर्धन लोगों को भर पेट खाना खिलाने में समर्पित हैं ।
वे सुबह खाना तैयार कर अपनी गाड़ी लेकर ग्रेटर नोएडा के विभिन्न निर्माणधीन साइटों पर जाते हैं और वहां भोजन का इन्तजार कर रहे मजदूर और उनके परिवार में भोजन वितरित करते हैं . इस पुनीत कार्य में उनके पांच दोस्त भी उनके इस मिशन में मदद कर रहे हैं .
भुजंग वाडेकर ने बताया मुझे मेरा संकल्प पूरा करना है . जबतक लॉक डाउन है तब तक जरूरतमंद लोगों को भरपेट खिलाता रहूँगा .