कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या परिश्रम से ही भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल :प्रिंस भारद्वाज
ग्रेटर नोएडा : आज भारतीय जनता पार्टी अपना 40 वां स्थापना दिवस मना रही है . प्रिंस भारद्वाज , मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा जेवर ने बताया आज दिनांक 6 अप्रैल दिन सोमवार को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर घर में रहकर पार्टी के साहित्य का अध्ययन किया .
प्रिंस भारद्वाज मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा ने कहा “कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या परिश्रम से ही भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है. एवं वैश्विक महामारी के इस संकट काल में में भाजपा स्थापना दिवस पर मेरा भाजपा के असंख्य कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे सभी स्व-अनुशासित भाव से स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पूर्णतः अनुपालन करें