दादरी पुलिस ने रेप के आरोपी को भेजा जेल , पंचायत ने पीड़ित को सुनाया था केस वापस लेने का फरमान, 1.5 लाख रूपये लगाई थी आबरू की कीमत
ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस ने 8वीं की छात्रा के साथ रेप के आरोपी को पोस्को एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें दादरी क्षेत्र के एक गाँव में जब घर में छात्रा अकेली थी, गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर उसके साथ रेप किया था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
इस मामले में पहले छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था। जब पीड़ित छात्रा ने रेप की बात बताई तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि आरोप है आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष पर पंचायत कर 1.5 लाख रूपये लेकर मुकदमा वापस लेने का दवाब बनाया था। मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।