जिलाअधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं: बीएन सिंह
ग्रेटर नोएडा: जिला अधिकारी बीएन सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग किया है कि मैं अपने निजी कारणों के कारण जिलाधिकारी गौतमबुधनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं साथ ही 3 महीने की छुट्टी का भी मांग किया है. उन्होंने अपने पत्र में जिला अधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह ने लिखा है कि कोरोना के कारण और निजी कारण के कारण मुझे जिला अधिकारी के पद से मुक्त किया जाए और 3 महीने की छुट्टी दिया जाए.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिले गौतम बुध नगर के दौरे पर हैं और उन्होंने सार्वजनिक रूप से जिला अधिकारी बीएन सिंह को फटकार लगाया है उसके बाद माना जा रहा है कि आज जो पत्र जिला अधिकारी पीएन सिंह ने मुख्य सचिव को लिखा है वह नाराजगी को व्यक्त कर रहा है.