COVID-19: नोएडा ,ग्रेटर नोएडा में 1 महीने का किराया माफ करने का आदेश
ग्रेटर नोएडा: कोरोना वायरस के महामारी के कारण जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए और जिस तरीके से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है उस हालात में कुछ जगहों पर मालिकों का किराया के वजह से रूम खाली करने के लिए कहा जा रहा है.जिसे देखते हुए.जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि एक माह का किरायेदारों से किराया भी ना लिया जाए। अगर कोई मकान मालिक ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की साथ साथ 2 साल की सजा भी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा और नोएडा में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए हजारों लोग रहते हैं और पूरे भारत में लोक डाउन होने के वजह से अलग-अलग उद्योग धंधे बंद हो चुके हैं उसके बाद लगभग हर व्यक्ति वापस घर जाना चाह रहे हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है कोरोना जैसे महामारी को दूर भगाने के लिए सबसे पहला कदम यह है कि जो व्यक्ति जहां है वही रहे इसी को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी बीएन सिंह का 1 महीने का किराया माफ करने का निर्णय सराहनीय बताया जा रहा है.