कोरोना संकट : मजदूर वर्ग दूरदराज अपने पैतृक गांवों के लिए पैदल जा रहे लोगो को बिस्किट व पानी वितरण किया गया
ग्रेटर नोएडा: जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन के दौरान दिल्ली एनसीआर में रहने वाले अलीगढ़, एटा मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद आदि दूरदराज के लोग परिवहन व्यवस्था बंद होने की वजह से घर जाने के लिए पैदल ही चल दिये है। रेल, रोडवेज बस आदि परिवहन सेवा बंद होने की वजह से हजारों लोग जीटी रोड पर कल सुबह से पैदल यात्रा कर रहे हैं, सड़क किनारे की दुकानें बंद की वजह से बड़ी संख्या में यात्री परेशान हैं, इंसानियत की सेवा के लिए सभी जिम्मेदार व्यक्तियों से निवेदन है कि आम लोगों की सेवा करे, भूखे प्यासे लोगों को बिस्किट, पानी, भोजन आदि उपलब्ध कराने की जरूरत है। बिस्किट वितरण पर प्रियागोल्ड बिस्किट कंपनी के एमडी मनोज अग्रवाल, हाजी राजू सिद्दीकी, मनोज गोयल (अध्यक्ष व्यापार मंडल दादरी), साबिर अब्बासी आदि सहयोगी का धन्यवाद किया, शहर व दूरदराज के सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं सभी देशवासियों से निवेदन है कि सड़क किनारे पैदल चल रहे व्यक्तियों एवं अपने नजदीक के जरूरतमंद व्यक्ति की हर संभव मदद करें, सड़क किनारे के गाँव व मोहल्लों बस्ती के लोग सावधानी पूर्वक अपनी अपनी छ्मताओ के अनुसार खाने के सामान व पानी आदि की व्यवस्था कर सकते हैं। भीड़ के रूप में कही इकट्ठा न हो। स्वास्थ्य विभाग की एडवाजरी का पालन करते रहे। इस प्रेस विज्ञप्ति को जारी करने का मकसद दिखावा नही है बल्कि जागरूकता अभियान के लिए प्रेस रिलीज की है ताकि सावधानी बरतने के साथ साथ परेशान लोगों की मदद की जाये। शासन प्रशासन के माध्यम से बार बार अपील हुई है कि जो जहां है वही रहे, अफरा तफरी की जगह जो जहां है वही रहे, 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू को सभी देशवासियों का बहुत समर्थन मिला, लॉकडाउन को सफल बनाने का काम करें। इस मौके पर इकलाख अब्बासी ने कहा कि मलिन बस्तियों के साथ, अच्छी कॉलोनियों एवं गाँव देहात कही भी भुखमरी की स्तिथि उत्पन्न न हो इसके लिए हम सभी को जागरूक रहने की जरूरत है, शासनादेश का पालन करने का काम करे, अपने देश व अपने अपने राज्यों की सरकार व सरकारी मशीनरी पर भरोसा रखें, सारी दुनिया के साथ सभी देशवासियों के लिए दुआँ का समय है।