पीएम मोदी ने देशवासियों से हाथ जोड़ कर अनुरोध किया, 21 दिन घर में ही रहें , ग्रेनो प्राधिकरण ने जारी किया व्हाट्सअप नम्बर, जरूरत के सामान घर पर कराए जाएंगे उपलब्घ

कोरोना को लेकर समूर्ण  देश में लॉक डाउन : आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट को दिए अपने संबोधन में कहा आज रात 12 बजे से  सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की है . उन्होंने कहा इसे कर्फ्यू ही समझें . इस दौरान सभी लोग घर पर रहेंगे. पीएम मोदी ने देशवाशियों से हाथ जोड़कर अनुरोध किया है की जो जहाँ है वहीँ रहे .  लॉक डाउन की अवधि 21 दिन की रखी गई है . उन्होंने कहा याद रहे जान है तो जहाँ है . यह धैर्य और अनुशासन की घडी है . हम तभी बचेंगे जब घर का लक्ष्मण रेखा नहीं लांघेगे. 

आप अपनी आवश्यकता के अनुरूप आटा, दाल, चावल, मसाले, जुसेस, सेनेटाइजर, नैपकीन तथा रोजमर्रा में प्रयोग की जाने वाली अन्य वस्तु आर्डर कर सकते हैं। आर्डर्स की आपूर्ति सम्बन्धित कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा 24 घंटे के अन्दर सम्बन्धित को उपलब्ध करा दी जायेगी। उक्त कम्पनी द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली वस्तुओं, दरों तथा उपलब्धता के सम्बन्ध में सूची/विवरण प्राधिकरण की सोशल मीडिया के माध्यम से शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। सम्बन्धित कम्पनी द्वारा अपने प्रोडक्ड्स की बुकिंग दिनांक 25.03.2020 से आरम्भ कर दी जायेगी। अतः उक्त कम्पनी से उत्पाद खरीदने तथा प्राप्त करने हेतु हेल्प लाईन/वाट्शप न0-8377837740 (केवल सोसायटी/आर.डब्लू.ए. के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जायेगा) पर सम्पर्क स्थापित कर वांछित उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं। उक्त के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कम्पनी के हेल्प लाईन नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। कम्पनी द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली उक्त सुविधाओं का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु सम्बन्धित सेक्टर एवंविभिन्न बिल्डर्स एवं ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की आर.डब्लू.ए./सोसायटियां/अधिकृत व्यक्ति कम्पनी से सम्पर्क/समन्वय स्थापित कर एक निर्धारित स्थान/गेट तथा निर्धारित समय में निवास करने वाले लोगों के लिये सामान मंगवाते हुये देय धनराशि का भुगतान कर प्राप्त कर सकते हेैं। उक्त सुविधा उपलब्ध होने से ग्रेटर नौएडा के निवासियों को कोरोना-वायरस (COVID 19) से बचाव तथा सोशल डिस्टेंसिंग को बढावा तथा घर बैठे वांछित उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

 

1. ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कोरोना-वायरस (COVID 19)  की समस्या से निपटने के लिये मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण कार्यालय में सोशल डिस्टेन्सिंग को बढावा दिये जाने के आशय से VIDEO CONFERENCING (VC) करते हुये समीक्षा की गयी।

1. ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कोरोना-वायरस (COVID 19) की समस्या से निपटने के लिये मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण कार्यालय में सोशल डिस्टेन्सिंग को बढावा दिये जाने के आशय से VIDEO CONFERENCING (VC) करते हुये समीक्षा की गयी।

2. ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा कोरोना-वायरस (COVID 19) की समस्या से निपटने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग को बढावा देने हेतु आई.टी.सी. कम्पनी के माध्यम से खाद्य पदार्थ तथा रोजमर्रा की वस्तुयें उपलब्ध कराने विषयक।

3. ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा कोरोना-वायरस(COVI 19) की समस्या से निपटने के लिये दुग्ध आपूर्ति की की व्यवस्था भी कराये जाने विषयक-

  • मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वाराआज दिनांक 24.03.2020 को कोरोना-वायरस (COVID 19) के सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर किये जा रहे सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई के कार्यो की प्राधिकरण कार्यालय में  सोशल डिस्टेन्सिंग को बढावा दिये जाने के आशय से VIDEO CONFERENCING (VC )करते हुये समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देेश भी दिये गये।

 

  •  ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के निवासियों को कोरोना-वायरस (COVID 19 ) से बचाव के क्रम में आगे आते हुये सोशल डिस्टेन्सिंग को बढावा दिये जाने के आशय से आज प्राधिकरण द्वारा एक नई पहल की शुरूआत की जा रही है। जिसके अन्तर्गत आई.टी.सी. कम्पनीसे सहमति प्राप्त कर ली गयी है। जिसके अन्तर्गत आई.टी.सी. कम्पनी ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में निवास करने वाले निवसियों, विभिन्न बिल्डर्स एवं ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में निवास करने वाले लोगों के लिये सामान उपलब्ध कराने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। जिसके अन्तर्गत यहां के निवासी दिये गये नम्बरों पर काल करके अथवा वाट्शप करके अपनी आवश्यकता के अनुरूप आटा, दाल, चावल, मसाले, जुसेस, सेनेटाइजर, नैपकीन तथा रोजमर्रा में प्रयोग की जाने वाली अन्य वस्तु आर्डर कर सकते हैं। आर्डर्स की आपूर्ति सम्बन्धित कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा 24 घंटे के अन्दर सम्बन्धित को उपलब्ध करा दी जायेगी। उक्त कम्पनी द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली वस्तुओं, दरों तथा उपलब्धता के सम्बन्ध में सूची/विवरण प्राधिकरण की सोशल मीडिया के माध्यम से शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। सम्बन्धित कम्पनी द्वारा अपने प्रोडक्ड्स की बुकिंग दिनांक 25.03.2020 से आरम्भ कर दी जायेगी। अतः उक्त कम्पनी से उत्पाद खरीदने तथा प्राप्त करने हेतु हेल्प लाईन/वाट्शप न0-8377837740 (केवल सोसायटी/आर.डब्लू.ए. के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जायेगा) पर सम्पर्क स्थापित कर वांछित उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं। उक्त के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कम्पनी के हेल्प लाईन नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। कम्पनी द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली उक्त सुविधाओं का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु सम्बन्धित सेक्टर एवंविभिन्न बिल्डर्स एवं ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की आर.डब्लू.ए./सोसायटियां/अधिकृत व्यक्ति कम्पनी से सम्पर्क/समन्वय स्थापित कर एक निर्धारित स्थान/गेट तथा निर्धारित समय में निवास करने वाले लोगों के लिये सामान मंगवाते हुये देय धनराशि का भुगतान कर प्राप्त कर सकते हेैं। उक्त सुविधा उपलब्ध होने से ग्रेटर नौएडा के निवासियों को कोरोना-वायरस (COVID 19) से बचाव तथा सोशल डिस्टेंसिंग को बढावा तथा घर बैठे वांछित उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

 

  • ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा इसके अतिरिक्त ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में निवास करने वाले निवसियों, विभिन्न बिल्डर्स एवं ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में निवास करने वाले लोगों के लिये दुग्ध आपूर्ति एवं ग्रासरी की आपूर्ति हेतु मदर डेयरी तथा अन्य कम्पनियों से बातचीत  कर रहा है। जिसके अन्तर्गत मदर डेयरी केवल एक फिक्स प्वाइंट/गेट पर आपूर्ति देने की बात कह रहा है।

 

  •  मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 24.03.2020 को ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा अपनी 100 टीमें तैयार कर ग्रेटर नौएडा क्षेत्र (शहरी एवं ग्रामीण) में कोरोना-वायरस (COVID19)  से बचाव के सम्बन्ध में सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य पूर्ण सक्रियता एवं विधिवत रूप से कर रही हैं। उक्त के क्रम में प्राधिकरण की टीमों द्वारा ग्राम- छपरौला, मथुरापुर, खेडा चैगानपुर, पतवारी, हैबतपुर, युसुफपुर, चकशाहबेरी, पल्ला, हल्दौनी, अच्छेजा, देवला, बादलपुर, धुमपुर, मानिकपुर, मकौडा, जैतपुर वैशपुर, कैलाशपुर, रूपवासपुर, भोला रावल, डेरी मच्छा, तुसियाना, खैरपुर गुर्जर, बिसरख, ऐमनाबाद, जलपुरा, सुरजपुर, कुलेसरा, देवला, हबीबपुर, गुलिस्तानपुर, जानसमाना, आमका, अजायबपुर तथा तिलपता में विशेष अभियान चलाते हुये उक्त गांवों में स्थित मार्केटों, सार्वजनिक स्थलों, सामुदायिक केन्द्रों, बारात घरों आदि में बृहद स्तर पर सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई के कार्य कराये जा रहे हैं ।

 

  •  उक्त टीमों द्वारा ग्रेटर नौएडा के विभिन्न सेक्टरों- सेक्टर-ईटा-2, सेक्टर-16सी, 16 बी, सेक्टर-12, सेक्टर-10, सेक्टर-16, सेक्टर-3, सेक्टर-1, सेक्टर-2, टेकजोन-4, इकोटेक-3, सेक्टर-37, के.पी.-2, पेट्रोल पम्प सेक्टर-4, इकोटेक-12 आदि में पडने वाले बस शेल्टरों/स्टैण्ड, कैन्टीन, पुलिस चैकी, पार्कों, मार्केट्स, सार्वजनिक शौचालय, व्यवसायिक स्थानों तथा पेट्रोल पम्पों आदि पर सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य कराया गया।

 

  •  ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा कोरोना-वायरस (COVID 19) से बचाव के सम्बन्ध में सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई हेतु विशेष कदम उठाते हुये Pressure Pump Mounted Trolly  मशीनों की व्यवस्था की गयी है। जिसके अन्तर्गत Pressure Pump  मशीने कार्यरत हैं तथा 4 अतिरिक्त Pressure Pump  मशीनें किराये पर ले ली जायेगी। उक्त मशीनों के माध्यम से ।Air & Water को मिक्स करते हुये काफी प्रेशर के साथ कम से कम पानी में काफी दूर तक छिडकाव किया जाता है।

 

  • ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा अभी तक सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य 40 फागिंग मशीनों से किया जा रहा था। जिसकी संख्या बढाकर 100 कर दी गयी है।

 

  •  ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा कोरोना-वायरस  (COVID 19) से बचाव के लिये कार्य कर रही टीमों हेतु चश्मा, मास्क, ग्लास, स्प्रे मशीन, ग्लब्स, बूट एवं पूर्ण सेनेटाइजिंग ड्रेस हेतु भारत सरकार के जैम पोर्टल पर 200 लोगों के लिये आर्डर कर दिया गया था। जिसके क्रम में 60 की आपूर्ति प्राधिकरण में हो गयी है तथा शेष की आपूर्ति 2 दिनों में प्राप्त हो जायेगी।

 

  • ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के निवासियों को कोरोना-वायरस (COVID 19) से बचाव हेतु एक और कडा कदम उठाया गया है जिसके अन्तर्गत ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के समस्त पार्को को अग्रिम आदेशों तक बन्द कर दिया गया है।

 

  •  ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा उक्त समस्या से निपटने के लिये अपने कार्यालय में एक वार रूम(WAR ROOM) की भी स्थापना की गयी है। जिसके अन्तर्गत कोरोना-वायरस (COVID 19) के सम्बन्ध में Quick Response उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त वार रूम श्री एच.पी. वर्मा, महाप्रबन्धक, वित्त के नियन्त्रण में कार्य करेगा। महाप्रबन्धक, वित्त/ उप महाप्रबन्धक, वित्त का मोबाईल न0-09415002292/9871606801 तथा कार्यालय दूरभाष संख्या-0120-2336022 है।

 

  • ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा कोरोना-वायरस (COVID 19 ) से बचाव हेतु एक और बडा एवं नया कदम उठाया गया है, जिसके अन्तर्गत ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा अपने 45 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में विभिन्न 53 आवासीय सेक्टरों में उक्त समस्या से बचाव, निरीक्षण एवं सेक्टर के निवासियों, आर.डब्लू.ए. एवं सोसायटियों से समन्वय स्थापित करते हुये सेक्टर इन्चार्ज के रूप में कार्य करेंगे तथा सम्बन्धित वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबन्धक से निरन्तर समन्वय बनाये रखेंगे। सम्बन्धित सेक्टर के निवासी, आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारी अपने सेक्टर के इन्चार्ज से सहायता, जानकारी, परामर्श एवं शिकायत आदि कर सकते हैं।

 

  • जल आपूर्ति विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी दशा में जलापूर्ति की व्यवस्था इस दौरान सुचारू रूप से चलती रहे तथा इससे सम्बन्धित आने वाली सभी शिकायतों का तुरन्त निस्तारण कराया जायेगा। इसी प्रकार सीवर की व्यवस्था के सन्दर्भ  में वरिष्ठ प्रबन्धक श्री श्रीपाल भाटी द्वारा कार्यवाही एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में श्री खजान सिंह एवं श्री संदीप भारता द्वारा करायी जायेगी।वरिष्ठ प्रबन्धक, अर्बन सर्विस द्वारा शहर के सभी बस सेल्टरों को निरन्तर सेनेटाईज कराया जायेगा।

 

  •  प्रत्येक वर्क सर्किल/वरिष्ठ प्रबन्धक द्वारा अपने-अपने वर्क सर्किल हेतु एक-एक फनपबा त्मेचवदेम ज्मंउ गठित की जायेगी। यह एक चलित दस्ता होगा तथा वरिष्ठ प्रबन्धक के निर्देश पर तत्काल मौके पर पहुंच कर आवश्यकतानुसार सेनेटाईजेशन का कार्य करायेगा।

 

  • प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारी युद्ध स्तर पर कोरोना-वायरस (COVID 19)से बचाव के सम्बन्ध में कार्य करते हुये निरन्तर प्रयासरत हैं। प्राधिकरण द्वारा उक्त मुहिम तब तक नि.रन्तर जारी रखी जायेगी जब तक इस समस्या/आपदा का समाधान नहीं हो जाता है।

 

  • मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा प्राधिकरण के एसेट/स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के सभी पार्कों, बस स्टैण्डों, मार्केट्स, सामुदायिक केन्द्रों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एवं कामन एरिया, पार्को में बैठने के स्थान, ग्रेट, प्रवेश द्वार, दरवाजे हैण्डिल, लैमसेट्स एवं सार्वजनिक शौचालयों (Public Toilets) आदि में विशेष अभियान चलाते हुये सेनेटाइजेशन कराते हुये साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिससे कि आम जन को होने वाली वीमारियों से बचाव हो सके।

 

  •  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय क्षेत्र में यदि कोई कोरोना-वायरस (COVID 19) सस्पेक्ट पाया जाता है, तो तत्काल जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल उसकी सूचना देते हुये आवश्यक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।

 

  •  ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा कोरोना-वायरस की समस्या के कारण अपने आवंटियों/आगन्तुकों से अनुरोध करता है कि उक्त वायरस से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम भ्रमण करें। ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के आवंटी अपनी समस्या/शिकायत एवं सुझाव के सम्बन्ध में ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित हेल्पलाईन सेन्टर में दूरभाष संख्या-0120-2336046,47,48 एवं 49 तथा WhatsApp No.-  8800203912 एवं ई-मेल- authority@gnida.in पर भी सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।

 

  • इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नौएडा द्वारा यहां के सभी निवासियों से अनुरोध गया कि कोरोना-वायरस (COVID 19) से बचाव के सम्बन्ध में सेनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई के कार्यो में अपने सक्रिय योगदान करते हुये एक जिम्मेदार ग्रेटर नौएडा निवासी के रूप अपने दायित्व का निर्वाहन करने का कष्ट करें।

यह भी देखे:-

महिंद्रा पिकअप पलटी, परिचालक की मौत
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 : हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार का अभियान , पुरानी  पुस्तक के बदले हेलम...
कश्मीर में टारगेट किलिंग : आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह का मंथन, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ ...
महिला ने थाने में किया पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया, पुलिस ने किया विफल
ग्रेनो प्राधिकरण ने अर्थकॉन यूनिवर्सल सोसाइटी पर लगाया जुर्माना
GIMS बाल रोग विभाग: नुक्कड नाटक के माध्यम से चला स्तनपान जागरूक अभियान
पार्किंसंस को न होने दें खुद पर हावी, सक्रिय रहें व्यस्त रहें, चुनौतियों के साथ भी जिएं एक स्वस्थ जी...
Delta variants in America: हर 55 सेकंड में एक की मौत, डेल्‍टा वैरिएंट का कहर जारी
तिलपता गांव में राम कथा,   राम वन गमन प्रसंग सुन भाव विह्वल हुए श्रोता
पाली गाँव के युवाओं ने तालाब को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया
जेवर को अब ऐसे मिलेगा सड़क के जाम से निजात
रोटरी क्लब ग्रेनो ने किया भंडारे का आयोजन
ग्रामीणों ने असतोली गाँव के मुख्य मार्ग पर लगाया सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड
मिठाई के बड़े प्रतिष्ठानों की भी खाद्य नमूनों की हो जांच,: चौधरी प्रवीण भारतीय
Auto Expo 2020: Batrixx ई-बाइक सिंगल चार्ज पर चलती है 300 km
नोएडा में विश्व गैस शिखर सम्मेलन 2023 का दूसरा दिन